मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी होशराम सूयवंशी निवासी किरारी का दिनांक 29.08.2025 के प्रात: 08.30 बजे प्रार्थी अपने मो0सा0 में खेत अमरताल खार से घर वापस आ रहा था उसी समय बडे नहर के पास आरोपी दिलीप द्वारा उसे रोकवा कर मुझे घर छोड दो बोलने पर प्रार्थी अपने मो0सा0 में दिलीप को बैठाकर उसके घर ले गया घर के पास छोडा तो प्रार्थी से शराब पीने के लिए पैसा की मांग करना, पैसा नहीं देने पर अश्लील गाली गलौज कर मारपीट कर चोट पहुचाया है जिसकी सूचना रिपोर्ट पर अपराध पंजीवध्द कर विवेचना में लिया गया है ।
⏩ घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में आरोपी दिलीप कश्यप को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने एवं अपराध सदर धारा का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर भेजा गया
⏩उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा, सउनि दाउराम बरेठ, प्र0आर0 विकाश मिश्रा, बसंत साहू का सराहनीय योगदान रहा।