दिनाक 21.05.2024 को थाना सरस्वती नगर पुलिस को सूचना मिली की अपराध 140/24 धारा 294,323,506 भादवी 25,27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण का आरोपी महेंद्र पिता लक्ष्मण ढीमर उम्र 30 साल पता नया तालाब पार शहनाई पैलेस के पास कोटा में घुम रहा मुखबिर की सूचना पर हमराह स्टाफ मय पेट्रोलिंग के महिला से मारपीट करने उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया हिकमत-अमली से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी का ज्यूडिशियल रिमांड तैयार कर माननीय भेजा गया
नाम आरोपी -महेंद्र ढिमर पिता लक्ष्मण ढीमर उम्र 30 साल निवासी नया तालाब पर शहनाई पैलेस के पास कोटा रायपुर।