Wednesday, January 28, 2026

बुजुर्ग व्यक्ति को हत्या करने की नियत से प्राणघात्मक हमला करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार थाना शिवरीनारायण पुलिस की त्वरित कार्यवाही

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आहत रामयण कुर्रे दिनांक 22.05.2025 को रात्रि करीबन 08:00 बजे पड़ोस के घर से अपने मजदूरी का पैसा लेकर अपने घर वापस आ रहा था, कि रास्ते में आरोपी राजाबंधन द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की नियत से मारपीट करने लगे और चाकू से हमला कर दिया की रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 191/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में आरोपी राजा बंधन को उसके सकुनत से घेराबंदी कर पकडा गया जिसको अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के मार्ग दर्शन में आरोपी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ कर मेमोरंण्डम कथन लिया गया जान से मारने की नियत से चाकू से प्राण घातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाना बताये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी शिवरीनारायण सउनि जयनंदन प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र राहौद, प्रआर जगदीश रत्नाकर, आरक्षक रामगोपाल भारती, राजेश कश्यप, विवेक सिंह, शिव कश्यप, बेदराम पटेल, आनंदराम सांडे का सराहनिय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -