मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि नाबालिक बालिका अपने घर में रात्रि में बाथरूम करने के लिए निकली थी तभी आरोपी पहले से छिपा था पीड़िता के आने पर उसको बेइज्जती करने के नियत से छेड़छाड़ करने लगा पीड़िता चिल्लाई तो आरोपी वहां से भाग गया कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
⏩ नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 27.04.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पामगढ़ उप निरीक्षक मनोहर सिन्हा एवं ASI संतोष बंजारे, महिला आरक्षक बालमती, मंजू सिंह, आरक्षक दीपक कश्यप एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।