➡ नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से देखते श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में त्वरित वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी शिवा कोहली निवासी ससहा थाना पामगढ़ की पतासाजी किया गया जो अपने घर में उपस्थित मिला जिसे हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया जो अपराध घटित करना स्वीकार किए जाने व आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा का सबूत पाए जाने से दिनांक 16/11/24 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है मामले में विवेचना जारी है।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मनोहर लाल सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, सउनि रामदुलार साहू, महिला प्रधान आरक्षक बालमती यादव, आर संदीप डहरिया, यशवंत पाटले, महिला आरक्षक सीमा कश्यप एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

