Thursday, October 23, 2025

रात्रि में खड़े ट्रैक्टर चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार चौकी नैला पुलिस की त्वरित कार्यवाही

⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कसरत कुर्रे निवासी कापन परसाही बाना थाना अकलतरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाक 10.04.25 के रात्रि घर में सोया था रात्रि करीबन 12:30 बजे इसके घर के सामने रखे महेन्द्रा ट्रेक्टर मय ट्राली के चालु होने की अवाज सुनकर यह उठा और घर के दरवाजा से बाहर निकलने की कोशिश किया तो दरवाजा बाहर से बंद था तब यह अपने लड़का नंद किशोर को घटना के संबंध में बताया और दरवाजा जो बाहर से बंद था उसे खोला तो परिवार के लोग बाहर आये फिर यह घटना के संबंध में अपने परिजनों एवं गांव के लोगों को फोन से बताया तो जाकर आस पास को देखते हुए ग्राम गुडपार से होते हुये मेन रोड तरफ गये तो तिलाई मेन रोड के पास ट्रेक्टर में डिजल खतम होने से चालक ट्रेक्टर छोडकर खेत तरफ भाग रहा था। जिसे दौड़ाकर पकडे नाम पुछने पर संजय पाटले उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम नरियरा थाना मुलमुला का रहने वाला बताया कि सूचना चौकी नैला पुलिस को मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार दिनांक 11.04.25 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

⏩ उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक राकेश सूर्यवंशी चौकी प्रभारी नैला एवं चौकी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -