⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.01.2025 को थाना बलौदा में संचालित डायल 112 में ड्युटीरत कर्मचारियों को शाम इवेंट प्राप्त हुआ जो कालर से संपर्क कर इवेंट पर रवाना हुआ था। इसी दौरान बिना नंबर काला रंग के कार kia carens का चालक द्वारा अपने वाहन को मेन रोड पर तेजी व लापरवाही पूर्वक चला रहा है। जिसकी वाहन रोकने को बोला गया तो तेजी से भगा दिया जिसका पीछा किया तो हनुमान कुटी बलौदा के सामने गली में वाहन को रोका 112 ड्यूटी के आरक्षक द्वारा चालक को वाहन को तेजी से चलाने के संबंध में पुछताछ करते ही वाहन चालक अपने वाहन से उतरा और कहने लगा जशवंत जाटवर हुं तुम कौन होते हो मुझे रोकने वाले बोलकर आरक्षक के साथ हुज्जतबाजी, झुमाझपटी, अश्लील गाली गलौच किया मना करने पर तुम बहुत बडा पुलिस वाला है बोलकर जान से मारने की धमकी देकर वह अपने गाड़ी के साथ भाग गया की रिर्पोट पर थाना बलौदा में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 11/25 धारा 296,351(2),132,221,121(2) bns का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
⏩ प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी जसवंत जाटवर निवासी बलौदा को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको घटना के संबध में पुछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार दिनांक 14.01.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया
⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक कुमार वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, सउनि कौशल सिदार, प्रतिभा राठौर, प्र.आर. गजाधर पाटनवार, महिला प्रधान आर. रामकुमारी मार्को, आर. हेमंत साहु, श्याम राठौर, देवराज लसार का सराहनीय योगदान रहा।