Friday, October 24, 2025

मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता थाना पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही

⏩ मामले का विवरण इस प्रकार है की संजीत खूंटे निवासी बोरसी थाना पामगढ़ द्वारा मो0सा0 पैशन प्रो क्रमांक सीजी-11 सीडी 0507 से सुबह 08.00 बजे खेत गया था जिसको सेमरिया खार रोड किनारे खड़ा किया था। जिसको कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था। प्रार्थी संजय कुमार खूंटे निवासी बोरसी थाना पामगढ़ रिपोर्ट दिनांक 10.07.2023 को आरोपी के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अप0क्र0 338/24 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

⏩ विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी एवम मोटर सायकल की पतासाजी की जा रही थी कि इसी क्रम में थाना पामगढ़ पुलिस को सूचना मिला की थाना बिर्रा पुलिस द्वारा आरोपी पीताम्बर देवार को मो.सा. पैशन प्रो क्रमांक सीजी-11 सीडी 0507 से अवैध रूप से शराब परिवहन करते मोटर सायकल के साथ पकड़ा गया था। जो वर्तमान में जमानत पर हैं।

⏩ आरोपी को थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ किया जो बताया कि माह जुलाई 2023 में चन्नी, सूपा बेचने बोरसी सेमरिया गांव तरफ गया था जो वापस आते समय उक्त मोटर सायकल को सेमरिया खार रोड किनारे से चोरी कर लाना बताया।

⏩आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना सिद्ध पाये जाने से दिनांक 16.10.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

⏩उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उ.नि. रामदुलार साहू, आर. विजय पटेल, रोहित साहू एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -