Tuesday, October 14, 2025

चांपा दशहरा उत्सव समिति द्वारा श्री रामचरितमानस ग्रंथ एवं शस्त्र मिलने का सौभाग्य ऐरन अग्रवाल परिवार को घर में गूंजे राधे कृष्ण के जयकारें

चांपा ! धार्मिक आस्था और परंपरा के प्रतीक चांपा दशहरा उत्सव समिति द्वारा नगर के प्रतिष्ठित अग्रवाल ऐरन परिवार को भी इस वर्ष श्री रामचरितमानस ग्रंथ एवं साथ में शस्त्र ग्रहण का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ समिति के जेस्ठ एवं श्रेष्ठ सभी सदस्यों ने डागा कॉलोनी बरपाली चौक स्थित स्वर्गीय रोशनलाल अग्रवाल ( रोशन लाल हार्डवेयर स्टोर्स ) के निवास पर पहुंचकर ऐरन अग्रवाल परिवार को श्री रामचरितमानस ग्रंथ एवं शस्त्र देकर हमारा अहोभाग्य हमें सम्मानित किया

इस अवसर पर परिवार के सदस्य कमला देवी अग्रवाल विजय अजय मधु अंशिका लक्ष्य ऐरन अग्रवाल उपस्थित रहे पूरे कार्यक्रम के दौरान घर में भक्ति का अद्भुत वातावरण बना रहा “राधे कृष्णा राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा राधे राधे” के भजनों से पूरा परिसर गूंजायमान हो उठा

अग्रवाल ऐरन परिवार ने इस क्षण को अपने जीवन का परम सौभाग्य बताते हुए दशहरा उत्सव समिति का आभार व्यक्त किया समिति के सदस्यों ने कहा की श्री रामचरितमानस ग्रंथ मानव जीवन के लिए आचरण मर्यादा और धर्म का प्रेरणा स्रोत है

ऐरन अग्रवाल परिवार को यह सम्मान मिलना चांपा नगर के लिए भी गर्व का विषय रहा इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने परिवार को शुभकामनाएं दी और श्रीराम के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया जय जय श्री राम जय हनुमान राधे कृष्णा !!

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -