⏺यदि किसी प्रकार के ऑनलाईन फ्रॉड होने पर सायबर पोर्टल https://cybercrime.gov.in या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल जाकर रिपोर्ट कराने के संबंध में जागरूक किया गया।
⏺ ग्यारहावें दिवस सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के तहत कोरबा पुलिस द्वारा जागरूक किया गया साथ ही सायबर सेल टीम के द्वारा पाम्पलेट वितरण तथा थाना एवं चौकी क्षेत्र में पाम्पलेट चस्पा कर जागरूक किया गया।
दिनांक 05.10.2024 से 19.10.2024 तक संपूर्ण कोरबा जिले में शासन के मंशानुरूप श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा राजेश कुकरेजा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में सजग कोरबा के तहत सायबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत दिनांक 15.10.2024 को पुलिस टीम के द्वारा स्कूल कॉलेज एवं अन्य स्थानों पर जाकर साइबर जागरूकता पखवाड़ा के बारे में बताया गया और उन्हें साइबर फ्रॉड के संबंध में जागरूक किया गया।
🔻ओरिएंटल नर्सिंग कॉलेज मानिकपुर में साइबर सेल के द्वारा साइबर जागरूकता पखवाड़ा के तहत छात्र एवं शिक्षकों को साइबर जागरूक किया गया
🔻KCC कंप्यूटर कॉलेज में साइबर सेल के द्वारा साइबर जागरूकता पखवाड़ा के तहत छात्र एवं शिक्षकों को साइबर जागरूक किया गया
🔻NCC नेशनल कैंप कोरबा में साइबर सेल के द्वारा साइबर जागरूकता पखवाड़ा के तहत NCC कैडेट को साइबर जागरूक किया गया
🔻SBI रामपुर के टॉपिंग टाउन होटल में एसबीआई बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी और सेवानिवृत को साइबर सेल के द्वारा साइबर जागरूकता पखवाड़ा के तहत लोगों को साइबर जागरूक किया गया
🔻15 ब्लॉक दशहरा मैदान में सीएसईबी पुलिस एवं सायबर सेल के द्वारा साइबर जागरूकता पखवाड़ा के तहत लोगों को साइबर जागरूक किया गया
ऐसी किसी भी प्रकार की घटना होने पर नजदीकी पुलिस थाने अथवा साइबर सेल से संपर्क करें। या 1930 पर डायल करें https://cybercrime.gov.in पर लॉगिन कर रिपोर्ट करें, सावधान रहें ,सुरक्षित रहें। कोरबा पुलिस द्वारा जागरूक किया गया साथ ही साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र में पाम्पलेट चस्पा कर जागरूक किया गया।