Friday, October 24, 2025

सडीएम की तानाशाही के खिलाफ उबाल, ग्रामीणों ने किया कार्यालय घेराव

जगदलपुर, सुजाता चक्रवर्ती
:
एसडीएम की कथित तानाशाही रवैए के खिलाफ आज जगदलपुर में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। मामला एक पार्किंग नाका को बंद करने और ग्राम सरपंच सहित ग्रामीणों पर फर्जी एफआईआर दर्ज कराने को लेकर गरमाया हुआ है।

ग्रामीणों का आरोप है कि एसडीएम द्वारा बिना किसी उचित कारण के पार्किंग नाका बंद कर दिया गया, जिससे गांव की आमदनी पर असर पड़ा है। इसके साथ ही, विरोध करने पर ग्राम सरपंच और अन्य ग्रामीणों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए गए, जिससे ग्रामवासियों में भारी आक्रोश है।

आज बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एकजुट होकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया और जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि लोकतंत्र में ऐसे तानाशाही रवैए को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

घेराव के दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र भारी पुलिस बल तैनात रहा, लेकिन स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण बनी रही। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -