Friday, August 1, 2025

परिवार परामर्श केन्द्र जांजगीर में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का किया जा रहा त्वरित शीघ्र निराकरण

जिला पुलिस द्वारा पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र, जांजगीर में संचालित किया जा रहा है जिसमें आवेदक/आवेदिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओं जैसे घरेलु हिंसा, पति-पत्नी में आपसी विवाद, दहेज प्रताड़ना, परिवारिक सामंजस्य, नशाखोरी से उपजे विवाद, शारिरिक शोषण, मारपीट, आर्थिक समस्या एवं अन्य समस्या से पीड़ित परिवार को पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र जांजगीर द्वारा आवेदक /अनावेदकों को बुलाकर परिवार, न बिखरे इस बात को ध्यान में रखते हुए पति/पत्नी को समझाईश देकर दोनों को एक- दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए शांति से रहने के लिए सुझाव देते हुये परिवारों को मिलाया गया।

परिवार परामर्श केंद्र का उद्देश्य पुलिस थाना एवं न्यायालय जाने से पूर्व दोनों पक्षों को समझाइस देना, छोटी-छोटी बात को लेकर पति-पत्नी में मनमुटाव, वैचारिक मतभेद एक दूसरे को शक संदेह करना जिसके कारण लड़ाई झगड़ा होकर पति – पत्नी अलग-अलग रहते हैं। ऐसे प्रकरण प्राप्त होने पर काउंसलर के द्वारा अत्यंत धैर्य से दोनों पक्ष को सुनकर आवश्यक समझाइस देकर परिवार को टूटने से बचा लिया जाता है ।

माह जुलाई 2025 में 194 प्रकरणों की काउंसलिंग की गई जिसमें 34 प्रकरण राजीनामा, 29 प्रकरण माननीय न्यायालय जाने, 14 प्रकरण कानुन कार्यवाही संबंधित थाना चौकी को भेजा गया।

परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक में मामलों की सुनवाई में परामर्श दात्रि काउंसलर/सदस्यगण एवं DSP श्रीमती सात्यकला रामटेके, निशा पाण्डेय, एनूका तिर्की, कविता भारद्वाज, महिला आरक्षक नीतू फर्रे, रेणु कुजूर, लक्ष्मी, सुधा सोम उपस्थित थे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -