रायपुर : सोंटा प्रहार जारी है… सभी विघ्नों के नाश तथा मंगल कामनाओं के साथ. सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो शेयर कर यह बात लिखी है.
बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी सीएम भूपेश बघेल ने गौरा-गौरी पूजन समारोह में शामिल हुए और प्रदेश की मंलग कामना और खुशहाली के लिए कुश के सोंटे खाकर परंपरा निभाई. वे आज ग्राम जंजगिरी पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने गौरा गौरी पूजन में शामिल हुए। यहां के ग्रामीण बीरेंद्र ठाकुर ने उन पर सोटे का प्रहार किया.