Monday, July 7, 2025

KORBA : दोस्तों के कहने पर नहर में कूदा, दो दिन बाद मिला 11वीं के छात्र का शव; परिजनों ने किया था हंगामा

कोरबा : नहर में बहे स्कूली छात्र का शव दो दिन बाद पुलिस ने बरामद कर लिया है।परिजन सुबह शव तलाश में गए हुए थे जहां उनकी नजर पड़ने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई और शव को नहर से बाहर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाभांठा निवासी 17 वर्षीय अविनाश कुमार 27 तारीख को अपने चार दोस्तों के साथ नहाने के लिए कोहड़िया स्थित नहर में गया हुआ था। इस दौरान अविनाश नहर के तेज बहाव में बह गया और इस घटना के बाद हड़कंप मच गया इसकी सूचना सीएसईबी चौकी पुलिस को दी गई थी। जहां जिला प्रशासन के रेस्क्यू टीम की मदद से तलाश जारी थी। उसका बरामद नहीं किया जा सका था।

मृतक के पिता ने प्रेम बहादुर ने बताया कि आज सुबह वह अपने दोस्तों के साथ घटनास्थल के आसपास उसके बच्चे की तलाश में आया हुआ था। जहां नहर में पानी में तैरते हुए उसका शव देखा गया। इसकी सूचना उसने तत्काल सीएसईबी चौकी पुलिस को दी। जहां किसी तरह शव को बाहर निकाला गया।

मृतक छात्र के पिता ने बताया कि अविनाश को तैरना नहीं आता था। कभी भी नहर में नहाने नहीं आया है। लेकिन दोस्तों के कहने पर वह नहाने के लिए आया हुआ था। उसे पता चला है कि उसके दोस्त जो साथ में गया हुए थे। दोस्तों के कहने पर वह नहर में कूद गया। इसके बाद उन लोगों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन पानी का बहाव अधिक तेज होने के कारण अविनाश बह गया।

बताया जा रहा है कि अविनाश का नहर में बह जाने की घटना के बाद से पुलिस और जिला प्रशासन के रेस्क्यू टीम के द्वारा तलाश की जा रही थी। वहीं 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नहर में पानी कम नहीं करने और शव नहीं मिलने के कारण परिजन और बस्ती वाले काफी आक्रोशित थे और शुक्रवार के दोपहर लोगों ने बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाभांठा चौक के पास चक्काजाम किया गया था। जहां सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और लोगों को  समझाइस देने के बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया। जहां शनिवार की सुबह अविनाश का शव नहर में मिला इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

सीएसईबी चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि घटना दिनांक के बाद से ही तलाश की जा रही थी। आज मिलने के बाद परिजनों का बयान दर्ज किया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -