Sunday, October 26, 2025

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजन की समस्याएं

जांजगीर-चांपा, 02 जून 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों एवं मांगों को सुना। जनदर्शन में कुल 94 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके निराकरण के लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
तहसील मुख्यालय जांजगीर के निवासी श्री रामकिशुन वस्त्रकार ने अपनी एवं पुत्री की स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम जांजगीर को शीघ्र स्थायी प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। तहसील सारागांव के ग्राम परसापाली के श्री जमाल अहमद ने अधिग्रहित भूमि की मुआवजा राशि दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने एसडीएम चांपा को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। इसी प्रकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, आर्थिक सहायता, रोजगार प्रदाय करने, ऋण प्रदाय, राजस्व अभिलेख में सुधार, पट्टा दिलाने सहित अन्य विषयों पर आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री महोबे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनदर्शन में प्राप्त प्रत्येक आवेदन का संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान सर्वाेच्च प्राथमिकता है और इसके लिए समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही करे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -