Sunday, July 6, 2025

हथियार लेकर लोगो को भयकांत करने वाले बदमाश को भेजा गया जेल

आरोपी, सूरज बसोड पिता जगमोहन उम्र 30 वर्ष ,साकिन वार्ड नंबर 04 बुधवारी बाजार शक्ति ,जिला शक्ति
घटना का विवरण इस प्रकार है की, पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा जी के द्वारा नगर में गुंडागर्दी या असामाजिक हरकतें करने वाले तत्वों से कठोरता से निपटने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं।इसका पर्यवेक्षण एएसपी सुश्री रमा पटेल कर रही है। सक्ति पुलिस को खबर मिली की बुधवारी बाजार रोड में एक व्यक्ति बड़ा चाकूनुमा कत्या लेकर लोगों को डरते धमकाते घूम रहा है।इस पर एसडीओपी सक्ती श्री मनीष कुंवर के निर्देशन में सक्ति पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए उक्त व्यक्ति , सूरज बसोड पिता जगमोहन उम्र 30 वर्ष ,साकिन वार्ड नंबर 04 बुधवारी बाजार शक्ति ,जिला शक्ति को मौके पर पकड़कर उसके विरुद्ध 25,27 आर्म्स एक्ट की करवाई कर उसे रिमांड पर भेजा।पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा जी ने अपराधिक तत्वों को चेतावनी दी है की यदि कोई भी गुंडागर्दी या लोगों को डराने जैसी हरकतों की जानकारी मिली, तो उनके विरुद्ध कठोर कारवाई की जायेगी।पुलिस अधीक्षिका ने व्यापारियों और लोगों से भी निर्भीक होकर ऐसे तत्वों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है।इस करवाई में थाना सक्ति के asi माननेवार आरक्षक मनोज, महासिंह, यादराम का उल्लेखनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -