Saturday, December 21, 2024

भालू की एंट्री से थाना परिसर के स्टाफ लाइन में मचा हड़कंप, इधर-उधर भागे लोग

- Advertisement -

मनेन्द्रगढ़। यहां के थाना परिसर के स्टाफ लाइन में एक जंगली भालू घुस आया। शहर के बीच वाले इलाके में भालू को देखकर लोग डर के मारे भागते हुए नजर आ रहे हैं। भालू के आने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, बता दें कि भालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन वनक्षेत्र में उनके भोजन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इसके चलते ही भालू भोजन की तलाश में रिहायशी बस्ती की ओर आते हैं। साथ ही वनक्षेत्रों में जलस्रोतों का अभाव भी भालुओं के रिहायशी इलाकों में आने का एक कारण है। अधिकांश जगहों पर पानी उपलब्ध नहीं होने के कारण पानी की तलाश में भी बस्ती तक आ जाते हैं। वन विभाग यदि वन क्षेत्रों में ही भालुओं के लिए भोजन व पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने में सफल होता है, तो निश्चित रूप से भालुओं का रिहायशी बस्ती में पहुंचना बंद हो सकता है।

दरअसल लोग उसे रहवासी इलाके से जंगल की ओर कई बार खदेड़ चुके हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि भालू ने अब तक किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन भालू के थाना परिसर के स्टाफ लाइन में घूमने से उसके द्वारा हमला करने की आशंका लोगों को सता रही है। मिली जानकारी के अनुसार मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम जिसके बाद वंहा के लोगो ने राहत की सांस ली। रिहायशी इलाके में भालू का आना वन विभाग को भी बड़ी चुनौती दे रहा है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -