Sunday, December 22, 2024

बड़ी खबर : शराब घोटाले पर सक्रिय हुआ आबकारी विभाग, डिस्टलरी प्रबंधन के साथ आबकारी उपायुक्त को थमाया शोकॉज नोटिस, मांगा 10 तारीख तक जवाब…

- Advertisement -

रायपुर। शराब की अवैध बिक्री को लेकर प्रदेश का आबकारी महकमा सक्रिय हो गया है. आबकारी आयुक्त ने शराब के अवैध निकासी पर वेलकम डिस्टलरी, बिलासपुर के साथ इस कार्य के लिए रिश्वत लिए जाने की शिकायत पर बिलासपुर में पदस्थ आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दोनों ही पक्षों से 10 जुलाई तक जवाब तलब किया है.आबकारी आयुक्त की ओर से बिलासपुर स्थित मेसर्स वेलकम डिस्टलरी प्रालि को भेजे गए कारण बताओ नोटिस में वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2022-23 की अवधि में अवैध मदिरा (नॉन ड्यूटी पेड़ मदिरा ) की निकासी के संबंध में जानकारी मांगी है. नोटिस में आबकारी विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को रिश्वत देते हुए निर्धारित शुल्क / अन्य करों के भुगतान किए बिना कूटरचित कर बड़ी मात्रा में शराब का अवैध परिवहन करने की बात कही गई है. इसे छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन बताते हुए 10 जुलाई को सुबह 11 बजे तक स्पष्टीकरण मांगा है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -