Saturday, July 19, 2025

पतंजलि चिकित्सालय श्री शिव औषधालय निहारीका महानदी काम्प्लेक्स प्रांगण में हो रहा अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिव महापुराण कथा के सीधे प्रसारण को भोग भंडारे के साथ दिया गया विराम।

अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा जी की दिनाँक 12 जुलाई से 18 जुलाई तक कोरबा में हो रही शिव महापुराण कथा का सीधा प्रसारण पतंजलि चिकित्सालय श्री शिव औषधालय निहारीका महानदी काम्प्लेक्स प्रांगण में प्रतिदिन मध्यान्ह 1 बजे से सायं 4 बजे तक किया जा रहा था।जिसे कथा के सप्तम दिवस पर भोग भंडारे के साथ विराम दिया गया। जिसमें हजारों की संख्या मे शिव भक्त एवं श्रद्धालुगणों ने कथा श्रवण का लाभ लिया की भीड़ उमड़ रही है। कथा श्रवण कर रहे श्रद्धालुगण ने बताया की यहां बहुत ही अच्छी व्यवस्था है। इस पंडाल में बैठकर कथा श्रवण करने से ऐसी अनुभूति हो रही है जैसे हम साक्षात पंडित प्रदीप मिश्रा जी के सामने बैठकर कथा श्रवण कर रहे है। इसके लिये आयोजकों को बहुत बहुत धन्यवाद एवं साधुवाद जो इतनी अच्छी व्यवस्था उन्होंने की है। आज सप्तम दिवस की कथा में नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत जी, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन जी, नगरपालिक निगम के पार्षद अशोक चावलानी जी, हितानंद अग्रवाल जी, नरेंद्र देवांगन जी एवं सर्वाधर्मार्थ कल्याण सेवा समिति के संस्थापक पंडित देवशरण दुबे पंडित जी विशेष रूप से उपस्थित थे। महानदी काम्प्लेक्स के व्यवसायियों ने सभी का स्वागत शाल श्रीफल भेंटकर कीया। सभी ने कथा श्रावण के पश्चात भगवान भोलेनाथ जी की आरती की और हर हर महादेव के उदघोष से पूरे परिसर को गुंजायमान कर दिया। आरती के पश्चात सभी को संबोधित करते हुये पंडित देवशरण दुबे ने आयोजन की सराहना करते हुये कहा की श्रावण मास जो है वो श्रवण शब्द से बना है और इस माह के अराध्य देव महादेव है तो इस मास में जितना अधिक आप भगवान भोलेनाथ की कथा की कथा का श्रवण करेंगे उतना अधिक पुण्य मिलेगा। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन जी ने आयोजन की सराहना करते हुये कहा की महानदी काम्प्लेक्स के व्यवसायी व्यावसाय के साथ धर्म कार्य भी कर रहे है ये अच्छो बात है। पार्षद हितानंद अग्रवाल जी ने ऐसे आयोजनों को जनोपयोगी बताया कहा इस तरह के आयोजनों से लोगों को लाभ मिलता है। पार्षद नरेंद्र देवांगन जी ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये ऐसे अनूठे आयोजन के लिये डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा को साधुवाद देते हुये कहा की इस तरह का आयोजन हमारे सनातन धर्म को मजबूती और एकता प्रदान करने वाला आयोजन है। पार्षद अशोक चावलानी जी ने भी कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुये आयोजकों को धन्यवाद एवं साधुवाद दिया। संबोधन की अंतिम कड़ी में नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने सभी को श्रावण मास के पवित्र महीने की बधाई देते हुये मेरे कोरबा वासियों के लिये कथा के ऐसे अनूठा और सुन्दर व्यवस्थित आयोजन करने के लिये डॉ.नागेन्द्र शर्मा को बहुत-बहुत बधाई एवं धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा की धर्म का प्रचार प्रसार करना पुण्य कार्य है जो डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा कर रहे हैं। अंत मे महानदी काम्प्लेक्स के डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों का तथा जिन्होंने भी इस आयोजन मे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया उनका आभार प्रदर्शित करते हुये धन्यवाद ज्ञापित कीया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -