Monday, July 7, 2025

शहीद कैप्टन की मां मंत्री से बोलीं- प्रदर्शनी मत लगाओ:चेक देने पहुंचे थे; सचिन की शादी तय थी, माजिद के भाई भी शहीद हुए थे

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शहीद हुए 5 सैनिकों की पार्थिव देह आज उनके घर पहुंचने वाली हैं। इस बीच उनके परिवारों के बीच से कुछ मार्मिक तस्वीरें और किस्से सामने आए हैं।

शुक्रवार (24 नवंबर) को आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता के घर यूपी के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पहुंचे। उनकी मां को 50 लाख की सरकारी मदद देते हुए उपाध्याय फोटो खिंचवाने लगे। इस पर कैप्टन की मां ने बिलखते हुए कहा- मेरी प्रदर्शनी मत लगाओ। मुझे मेरा बेटा वापस ला दो।

उधर, अलीगढ़ के पैराट्रूपर सचिन लौर की 8 दिसंबर को शादी होनी थी। बारात मथुरा जानी थी और परिवार में इसकी तैयारियां चल रही थीं।

जम्मू-कश्मीर के हवलदार माजिद के भाई भी सेना में थे और वे भी 6 साल पहले शहीद हो चुके हैं।

राजौरी में धर्मसाल के बाजीमल में 22-23 नवंबर को हुई मुठभेड़ में सेना के 2 अफसरों समेत 5 जवान शहीद हो गए थे। शुक्रवार को इन्हें राजौरी के आर्मी जनरल हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद उनकी पार्थिव देह उनके घरों के लिए रवाना की गईं।

मुठभेड़ में लश्कर के टॉप कमांडर समेत दो आतंकवादी भी मारे गए हैं। इनमें से एक जनवरी 2023 में डांगरी टारगेट किलिंग का मास्टरमाइंड था।

राजौरी के बाजीमल में 22 नवंबर से 36 घंटे तक चली मुठभेड़ में सेना के 5 जवान भी शहीद हुए। इन्हें आर्मी जनरल हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि दी गई।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -