कोरबा । जिले में दीपका खदान के पार्किंग से बाइक चोरी हो गई। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नकाबपोश युवक पैदल पहुंचता है, उसके बाद बाइक को शातिर तरीके चालू कर मौके से फरार हो जाता है। दीपका थाने में वाहन मालिक ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की पतासाजी में जुट गई है। दीपका खदान में दूजराम ऑपरेटर के पद पर पदस्थ है। रोज की तरह वह बाइक से खदान ड्यूटी पर गया था। अपर कलेक्टर को अतिरिक्त प्रभार, प्रभारी कुलसचिव नियुक्त किए गए स्टैंड में बाइक को खड़ी कर खदान में काम करने चला गया। ड्यूटी खत्म कर वापस लौटा तो बाइक पार्किंग में नहीं थी। आसपास काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। बैरियर पर लगे CCTV फुटेज देखे जाने पर एक युवक बाइक को ले जाते नजर आया। बताया जा रहा है कि बाइक चोर काफी समय से आसपास चेहरे पर काला कपड़ा बांधकर घूम रहा था। मौका देखते ही वह गाड़ी को चोरी कर ले भागा। दीपका पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी के तलाश में जुट गई है। वहीं आसपास लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
- Advertisement -
- Advertisement -