’’थाना बाराद्वार- विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी निर्मल प्रसाद केंवट पिता अनंद राम केंवट उम्र 49 साल निवासी सरहर थाना बाराद्वार जिला सक्ती(छग) के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.02.25 के रात्रि करीबन 8.00 बजे उसका बडा भाई विक्रम केंवट एवं भतीजा गीताराम केंवट अपने घर में लडाई झगडा हो रहे थे जिसे सुनकर अपने बडा भाई विक्रम केंवट के घर गया जहां दोनों बाप बेटा लडाई झगडा हो रहे थे, आरोपी गीता राम अपने पिता विक्रम बरेठ को आज तुझे जान से खतम कर दूंगा कहकर चिल्ला रहा था, प्रार्थी के समझानें पर दोनों शांत हो गये और उसका बडा भाई विक्रम केंवट बस्ती की ओर गुटखा खानें चला गया, कुछ देर बाद लगभग 15-20 मिनट बाद पता चला कि आरोपी गीताराम केंवट अपने पिता विक्रम केंवट को गुडी चैंक सरहर के पास जान से खतम कर देने की नियत से लोहे के छड मोडनें वाला डाई से सिर में प्राणघातक वार कर गंभीर चोंट पहूंचाया परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सक्ती लेकर गये थे जहां डाॅ. साहब द्वारा चेक करने पर मृत होना बताया जिसका रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 54/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश यादव तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री मनीष कुंवर सक्ती से आवश्यक दिशा निर्देश एवं उप निरीक्षक अनवर अली थाना प्रभारी बाराद्वार की मुस्तैदी से घटना के तत्काल बाद ग्राम सरहर से आरोपी गीता राम केंवट पिता विक्रम प्रसाद केंवट उम्र 30 साल निवासी सरहर थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.) त्वरित कार्यवाही करते हुये दिनांक 27.02.25 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर संबंधित न्यायालय पेश किया गया है
’’ उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरी. अनवर अली ,सउनि नजीर हुसैन , प्रआर. मनीष राजपूत प्रआर’. अरूण कौशिक, प्रआर. विजय पटेल , प्रआर. संतोष कश्यप, मप्रआर. चंद्रकलाॅ सोन, आर. यौगेश राठौर , रतन विश्वकर्मा का योगदान रहा।
बेटा बना पिता का हत्यारा शराब पीने की विवाद का लेकर लोहे के डाई से सिर पर वार कर उतारा मौत के घाट
- Advertisement -
- Advertisement -