Tuesday, July 8, 2025

छात्रा का दुपट्टा खींचा…पुलिस ने दौड़ाकर मारी गोली:शहवाज-फैसल के पैर में लगी बुलेट; पुलिस की राइफल छीनकर भागे थे

अंबेडकरनगर में छात्रा का दुपट्टा खींचने वाले दो आरोपियों को ​​​​​पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मारी है। रविवार को पुलिस तीनों आरोपियों को मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी। तभी शहवाज-फैसल पुलिस की राइफल छीनकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने सरेंडर के लिए कहा। मगर, उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। एनकाउंटर में दोनों को पैर में गोली लगी है। दोनों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लेकर जाया जा रहा है।

सिपाही से राइफल छीनकर भागे तीनों
पुलिस अफसरों के मुताबिक, दोपहर 12 बजे पुलिस तीनों को मेडिकल कराने के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी। रास्ते में एक जगह किसी काम से गाड़ी रोकी गई ती। इस दौरान मौका देखकर शहवाज और फैसल ने एक सिपाही की राइफल छीन ली और भागने लगे। उनके साथ अरवाज भी था।

मगर, वह चिल्लाने पर रुक गया। लेकिन, शहवाज और फैसल नहीं रुके। दोनों आगे जाकर छिप गए। तभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा। मगर दोनों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की। इसमें दोनों के पैर में गोली लग गई।

पुलिस इलाज के लिए दोनों को अस्पताल लेकर पहुंची।
पुलिस इलाज के लिए दोनों को अस्पताल लेकर पहुंची।

12वीं में पढ़ने वाली 17 साल की छात्रा गुरुवार को स्कूल गई थी, लेकिन घर वापस आते समय 3 युवकों की छेड़खानी में छात्रा की जान चली गई। रास्ते में एक बाइक से जा रहे दो युवक उससे छेड़खानी करने लगे। जब लड़की ने विरोध किया, तो युवकों ने उसे थप्पड़ मारा और उसका दुपट्टा खींच लिया।

इससे लड़की सड़क पर लड़खड़ाकर गिर गई। तभी पीछे से आ रही गाड़ी ने उसको तेज टक्कर मार दी। जिससे प्रीति के जबड़े और सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई। घटना CCTV में कैद हो गई थी।

टक्कर से छात्रा के सिर और जबड़े पर गंभीर चोट आई थी।
टक्कर से छात्रा के सिर और जबड़े पर गंभीर चोट आई थी।

SP ने SO को सस्पेंड किया
इस मामले में SP अजीत कुमार सिन्हा ने SO हंसवर रितेश पांडेय को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। SP ने बताया, ”सीसीटीवी और पिता के बयान के आधार पर जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।”

इस घटना से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें-

पत्नी तो पहले चली गई..बिटिया को दरिंदों ने मार दिया:महीनों से छेड़छाड़ कर रहे थे शहवाज और अरवाज; वो डरती थी शिकायत की तो पढ़ाई छूट जाएगी

दैनिक भास्कर की टीम जब प्रीति के घर पहुंची तो पता चला कि सब लोग पोस्टमॉर्टम हाउस गए हैं। इसके बाद हमने मोहल्ले के और लोगों से बात करने की कोशिश की तो लोग पीछे हटने लगे। उनका कहना है, जिन्होंने प्रीति के साथ ये हरकत की है वो लोग गैंगस्टर खान मुबारक के हसवर थाना क्षेत्र के गांव हरसम्हार के हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -