Sunday, December 22, 2024

टमाटर से भरा ट्रक पलटा और लूटने पहुंच गई भीड़, पुलिस ने रातभर दिया ‘सोने-चांदी’ जैसा पहरा

- Advertisement -

कानपुर: उत्‍तर प्रदेश के झांसी में कानपुर हाईवे पर दिल्ली जा रहा टमाटर से भरा ट्रक बेकाबू होकर एक महिला को टक्कर मारते हुए पलट गया. इससे ट्रक में भरे टमाटर पूरे रोड पर बिखर गये. बाजार में 100 रुपये किलो बिक रहे टमाटर की लूट न हो, इसके पहले ही थाना सीपरी बाजार की पुलिस मौके पर पहुंच गई. ट्रक के इर्दगिर्द घेराबंदी कर दी गई. इससे आसपास के लोग टमाटर लूट नहीं पाए. देर रात से सुबह तक पुलिस टमाटर की पहरेदारी करती रही. टमाटर की पहरेदारी करती पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

देर रात तक पुलिस टमाटर की सुरक्षा में डेरा डाले रही

बेंगलुरु से चले ट्रक में लगभग 18 टन टमाटर लदा हुआ था. इस ट्रक को अर्जुन नाम का व्यक्ति चलाकर बेंगलुरु से लेकर ट्रक दिल्ली जा रहा था. ट्रक जैसे ही रात लगभग 10 बजे झांसी-कानपुर हाईवे पर सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में पहुंचा, तभी ट्रक बेकाबू होकर पलट गया और ट्रक में लदा टमाटर पूरे रोड पर बिखर गया. इसी दौरान ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार सोनल नाम की महिला घायल हो गयी, जिसे अस्पताल भिजवाया गया. वहीं, टमाटर बिखरने की खबर मिलते ही आसपास के लोगों के पहुंचने से पहले सीपरी बाजार पुलिस मौके पर पहुंच गयी और टमाटर को सुरक्षा में ले लिया. देर रात तक पुलिस टमाटर की सुरक्षा में डेरा डाले रही.

बेंगलुरु से से दिल्‍ली आ रहा था टमाटर

ट्रक के ड्राइवर अर्जुन ने बताया, ‘वह बेंगलुरु से दिल्ली जा रहा था. इस ट्रक में टमाटर लदा हुआ था. अचानक ट्रक के सामने गाय आ गई, जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें कोई घायल नहीं है. हेल्पर को मामूली चोट आई है. महिला पीछे आ रही थी, जो ट्रक से टकरा गई, जिस कारण वह घायल हो गई. इस टमाटर को हम अनंतापुर बैंगलोर से लेकर आ रहे थे.’

क्‍यों आसमान छू रहे टमाटर के दाम

दिल्‍ली और आसपास के राज्‍यों में टमाटर के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं. रिटेल में टमाटर की कीमत 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि आंध प्रदेश और महाराष्‍ट्र समेत कई राज्‍यों में आई भारी बारिश के कारण टमाटर की फसल खराब हो गई. ऐसे में सप्‍लाई कम होने से टमाटर के दाम काफी बढ़ गए हैं. जानकारों के मुताबिक, जब तक मार्केट में टमाटर की नई फसल नहीं आ जाता, तब तक दाम ऐसे ही बने रहेंगे.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -