Saturday, October 25, 2025

ठोकर मारकर भाग रहा था बेकाबू कार चालक, फिर भीषण आगजनी

बिलासपुर: बिलासपुर में बेकाबू कार ने बिरकोना रोड पर पहले एक बच्चे को टक्कर मारी फिर भागने की फिराक में अटल चौक में बने चबूतरे से टकरा गया। हादसे में कार में आग लग गई और जलकर खाक हो गया। इस हादसे में ड्राइवर कार में ही फंस गया था जिसे लोगों ने सूझबूझ से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया।

मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है, आरोपी ड्राइवर नशे में था, उसने डीएलएस कॉलेज के पास 3-4 गाड़ियों को भी रौंदा था। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने ड्राइवर बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना 11 जून की रात बुधवार की है।

हादसे के बाद कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल होकर कार में ही फंस गया था। आसपास के लोगों ने मशक्कत कर घायल को बाहर निकाला और इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया। समय रहते कार से बाहर निकालने पर उसकी जान बच गई। ड्राइवर अतुल यादव ड्रीम सिटी का रहने वाला था।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -