रायपुर : राजीव भवन के निर्माण पर ईडी के समन से बिफरे छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के भाजपा मुख्यालय के निर्माण की जांच करने की बात कही है. इस पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ईडी की जांच पर राजनीति कर रही है.
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में का आरोप लगाते हुए कहा कि शराब घोटाले को लेकर ईडी की कार्रवाई चल रही है. अब तक साक्ष्य और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई हुई है. कांग्रेस राजनीतिक बयानबाजी करके जनता का ध्यान भटकने की कोशिश ना करे.