रायपुर. गुढ़ियारी के बिजली दफ्तर में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया है. पिछले चार घंटे से अग्निशमन, SDRF समेत आधा दर्जन से ज्यादा विभागों की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. वहीं प्रशासन ने तीन बस्तियों को खाली करा दिया है. यह भीषण आग अब भी नियंत्रण के बाहर है. बताया जा रहा कि दमकल वाहन के डेढ़ घंटे लेट पहुंचने से आग ने भीषण रूप लिया है. आग पर नियंत्रण पाने में जिला प्रशासन पूरी तरह फेल साबित हो रहा.अब तक पंद्रह दमकल की गाड़ियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. वहीं आग को फैलने से बचाने के लिए पानी टंकी का चेंबर वाल तोड़कर जमीन को गीला किया जा रहा है.
आग से मची हाहाकार, तीन बस्तियों को कराया खाली, लेट से पहुंची दमकल टीम, रेस्क्यू ऑपरेशन फेल
- Advertisement -
- Advertisement -