Saturday, December 21, 2024

कल इन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध, सीएम के आगमन के मद्देनजर पुलिस ने की व्यवस्था

- Advertisement -

माननीय श्री भूपेश बघेल जी, मुख्यमंत्री छ.ग. शासन का दिनांक 29.07.2023 को जिला कोरबा प्रवास पर आगमन प्रस्तावित है। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के जिला कोरबा प्रवास कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर यातायात पुलिस कोरबा ने डायवर्टेड पॉइंट निर्धारित किये हैं जो निम्न है:-
परिवर्तित मार्ग निर्देश
1. दिनांक 29.07.2023 स्टेडियम चौक से टीपीनगर चौक, सीएसईबी चौक, जैन चौक, आईटीआई चौक, कलेक्ट्रड व जिला पुस्तकालय डिंगापुर तक एवं जैन चौक से महाराणा प्रताप चौक घण्टाघर चौक तक वीआईपी मार्ग रहेगा, इस मार्ग का उपयोग ना कर अन्य मार्ग का उपयोग करें।
2. कुसमुण्डा की ओर से आने वाले वाहन राताखार बाईपास से दर्री मार्ग से आना जाना करेंगे।
3. चाम्पा की ओर से आने वाले वाहन बरबसपुर बाईपास से रिस्दी, बालको मार्ग से आना जाना करेंगे।
4. दर्री से आने वाले वाहन बालको रिस्दी से उरगा की ओर एवं दर्री डेम प्रगति नगर गेवराघाट होते हुए राताखार की ओर से आना जाना करेंगे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -