जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक साइको चोर महिलाओं की साड़ी, पेटीकोट और ब्लाउज की चोरी करता, फिर उसे पहनकर डांस करता था। पुलिस ने जब चोरी की जांच की तो मामले का खुलासा हुआ। घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र की है। दरअसल, जब महिलाएं कपड़े धोकर घर के बाहर सुखाती थी, तब आरोपी इमिल तिर्की उनके कपड़ों को चुरा लेता था। पिछले 4 सालों से वो ऐसा कर रहा है। इसी बीच रानी कोम्बो गांव निवासी ग्रामीण कृषि अधिकारी सलिल कुजूर के घर से आरोपी ने साड़ियां चुरा ली। अधिकारी ने 18 अक्टूबर को चोरी की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, वह 12 अक्टूबर को अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए बाहर गए थे।
जब वापस लौटे तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया। अलमारी से 7 नग साड़ियां चोरी हो गई थीं। पुलिस ने जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम चिटकवाईन निवासी इमिल तिर्की को पकड़ा। उसके पास से कई साड़ियां मिली। उसने बताया कि, गांव-गांव जाकर घरों के बाहर सूख रहे महिलाओं के कपड़े, साड़ी, पेटीकोट और ब्लाउज की चोरी कर उसे पहन कर खूब नाचना है। ऐसा करना उसे अच्छा लगता है। बगीचा SDOP निमिषा पाण्डेय का कहना है कि, इतने साल तक महिलाओं के कपड़े चोरी करते आ रहा है, लेकिन आज तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। अब अधिकारी ने केस दर्ज कराई, तो पकड़ा गया। फिलहाल पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।