Wednesday, January 28, 2026

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए पहले मैच में ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी, हार्दिक पांड्या ने खुद कर दिया ऐलान

मुंबई इंडियंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन में अपने कप्तान हार्दिक पांड्या के बिना ही पहला मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी। ऐसे में पिछले काफी दिनों से ये चर्चा देखने को मिल रही थी कि आखिर किस खिलाड़ी को पहले मैच के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी मिलेगी। इसको लेकर अब खुद हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस की तरफ से हुई प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा कर दिया है। हार्दिक पांड्या को पिछले आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के आखिरी मुकाबले के बाद स्लो ओवर रेट के चलते एक मैच के बैन की सजा मिली थी, जिसके टलते वह इस सीजन का पहला मुकाबला नहीं खेल सकेंगे।

हार्दिक ने किया कंफर्म सूर्यकुमार यादव संभालेंगे कप्तानी

आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी। हार्दिक पांड्या ने प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में साफ कर दिया कि सूर्यकुमार यादव टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। हार्दिक ने अपने जवाब में कहा कि सूर्यकुमार यादव इस समय भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं और ऐसे में मेरे ना खेलने पर सूर्या ही मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी करने के लिए सबसे उपयुक्त हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में वह ये जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -