Monday, March 10, 2025

उरगा में बुजुर्ग की हत्या के बाद दीवारों पर धमकी, पांच और लोगों को मारने की चेतावनी

कोरबा : उरगा थाना क्षेत्र के नवापारा गांव में 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के बाद एक अज्ञात आरोपी द्वारा दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिखने से सनसनी फैल गई है। आरोपी ने खुद को ‘कलयुग का कल्की अवतार’ बताते हुए गांव में पांच और हत्याओं की चेतावनी दी है। इसके साथ ही उसने शराबबंदी की मांग भी की है, जिससे पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।

हत्या के तीन दिन बाद आरोपी ने नवापारा गांव के पकरिया इलाके में दीवारों, पानी की टंकी और सार्वजनिक मंच पर संदेश लिखकर सनसनी फैला दी। इन संदेशों में जितेंद्र कंवर के घर की बाहरी दीवार पर भी धमकी भरा नोट लिखा गया, जिसमें उसने दावा किया कि अगली हत्या अब पकरिया गांव में होगी और इस बार मोनू नाम के व्यक्ति को निशाना बनाया जाएगा।

आरोपी ने अपने संदेश में यह भी लिखा कि यदि गांव में शराब नहीं बंद हुई तो वह और हत्याएं करेगा। इसके अलावा, पुलिस को भी चेतावनी देते हुए उसने कहा कि अगर वे उसे पकड़ने की कोशिश करेंगे तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है, खासकर मोनू और उनके परिवार में डर व्याप्त है। वहीं, हत्या के बाद आरोपी का खुलेआम इस तरह से दीवारों पर संदेश लिखना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -