इस प्रकार है कि प्रार्थी विनोद गैस एजेंसी शंकर नगर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी तहसील रोड में विनोद गैस एजेंसी एवं इलेक्ट्रिकल आइटम की दुकान है जहां से विगत दिनों पांच मंडल कॉपर वायर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी किया गया है की रिपोर्ट पर तत्काल थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा इसकी सूचना जिले की पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, एसडीओपी चापा श्री यदुमणी सिदार को दिया गया जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपी का पता तलाश कर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए इसके परिपालन में थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में थाने से एक पुलिस टीम मौके की ओर रवाना किया गया पुलिस टीम के द्वारा प्रार्थी की दुकान तथा आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया जिसमें दुकान का एक कर्मचारी संदिग्ध हालत में दुकान के अंदर घूमते दिखा तथा दुकान में रखें 01 बंडल कॉपर वायर को चोरी करते दिखा जिसे पुलिस टीम के द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो प्रारंभिक तौर पर पुलिस टीम को गुमराह करता रहा परंतु तकनीकी साक्ष्य के आधार पर बारिकी से पूछताछ करने पर अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर दुकान तथा गोदाम से 05 बंडल कॉपर वायर चोरी करने का अपराध घटित करना स्वीकार किया तथा चोरी किए गए कॉपर वायर को लायन्स चौक के पास स्थित मंगलम ट्रेडर्स के मालिक को बेचना बताये जिस पर पुलिस टीम के द्वारा मंगलम ट्रेडर्स को चेक किया गया तथा दूकान के मालिक नरेन्द्र शर्मा के कब्जे से चोरी गए 01 बंडल कॉपर वायर बरामद किया गया आरोपी नरेंद्र शर्मा से चोरी गए कॉपर वायर के संबंध में पूछताछ किया गया जो नरेन्द्र शर्मा ने चोरी के पांच बंडल कॉपर वायर को खरीदना स्वीकार किया जिसमें से चार बंडल कॉपर वायर को 109000/- रु में बेचना बताया नरेन्द्र शर्मा के कब्जे से 01 बंडल कॉपर वायर तथा बिक्री रकम 109000/-रु तथा दोनों कर्मचारी आरोपियों के कब्जे से 4000/- रु कुल 113000/-रु को जप्त किया गया तीनों आरोपियों के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने से तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चापा,सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह, आरक्षक वीरेश सिंह, मुद्रिका दुबे, जय उराव, शंकर राजपूत, आकाश कलोसिया का विशेष योगदान रहा

