Monday, July 7, 2025

ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 16 लाख की नशीली सामान के साथ दो लोग भी पकड़े गए

सरगुजा. चोरी और नशे के मामले में सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. ज्वेलर्स दुकान में साढ़े 3 लाख की चोरी करने वाले एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही 15 लाख से अधिक के ब्राउन शुगर और नशीली इंजेक्शन के साथ एक महिला समेत एक आदतन अपराधी को भी गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है.एसपी सुनील शर्मा ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया 17 अक्टूबर को गांधीनगर थाना क्षेत्र के साइन कॉलेज के पास स्थित माधुरी ज्वेलर्स का शटर तोड़कर बाइक सवार तीन चोरों ने सोने चांदी के जेवरातों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. सूचना के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी. पुलिस ने बाजार से एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना में शामिल एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -