Wednesday, September 17, 2025

सड़क हादसे में तीन ग्रामीण घायल, बीएसएफ जवानों ने दिखाई मानवता

कांकेर। पंखाजूर क्षेत्र के अति संवेदनशील इलाके ग्राम कटगांव और कटगांव पुल के बीच मंगलवार की शाम एक सड़क हादसा हो गया। दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में सूरज लाल, महेश कुमार और पवन कुलदीप शामिल हैं।

हादसे के बाद ग्रामीण सड़क पर तड़पते हुए मदद की आस में थे। इसी दौरान सूचना मिलते ही 47वीं बटालियन बीएसएफ कटगांव कैंप के जवान मौके पर पहुंचे। कमांडेंट विजेंद्र नाथ गंगोली के निर्देश पर जवानों ने तुरंत घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और अपनी एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल पंखाजूर पहुंचाया।

बताया जा रहा है कि हादसा शाम करीब सवा 7 बजे हुआ। कटगांव और कटगांव पुल के बीच दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर से घायल सड़क पर गिर पड़े। घटना की जानकारी मिलते ही बीएसएफ जवानों ने न केवल घायलों को बचाया बल्कि उनकी जान भी सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाई।

गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा–परतापुर मार्ग पर तैनात 47वीं बटालियन के जवान ड्यूटी के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों की हर संभव मदद करते रहते हैं। इससे लोगों का भरोसा BSF पर लगातार मजबूत हो रहा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -