Friday, March 14, 2025

कोरबा : प्रेमिका से बदला लेने जलाया उसका घर, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोरबा : इस प्रकार है कि आवेदिका पुलिस सहायता केंद्र जटगा क्षेत्र की जटगा उपस्थित जाकर दिनांक 6.1.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई यह दिनांक 5 /1 /2025 को रोजी मजदूरी करने के लिए कटघोरा गई थी शाम करीब 6:00 बजे वापस आई तो देखी कि इसके घर के अंदर से धुआं निकल रहा है आग लगी हुई है नजदीक जाकर देखी तो घर से आरोपी दहराज सिंह मरपश्चि इसके घर से निकलकर भाग रहा था .

तब यह डर से रात में अपने घर नहीं गई अपने पड़ोसी के यहां सो गई सुबह घर जाकर देखी आरोपी दहराज इसके घर के अंदर इसके कपड़ा एवं राशन के समान को जला दिया है की रिपोर्ट दर्ज करने पर जांच किया गया जिसमें पाया गया कि आरोपी द्वारा प्रार्थीया के चरित्र पर शंका करता था.

इसी कारण प्रार्थीया इससे शादी करने से इनकार कर दी इसी बात के रंजिश रखकर आरोपी ने प्रार्थीया के घर को जला देने के नियत से उसके कपड़े एवं राशन सामान को जला देना पाए जाने पर आरोपी दहराज सिंह पिता गोरेलाल मारपची उम्र 24 वर्ष निवासी खोडरी को आज दिनांक 7/01/25 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -