Friday, October 24, 2025

आज दिनांक 20 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक, सक्ती अंकिता शर्मा ( भा.पु.से. ) द्वारा थाना डबरा में थाना चंद्रपुर, थाना डबरा एवं चौकी फगुरम के थाना प्रभारियों, विवेचकों एवं संबंधित स्टाफ की अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

1. लंबित अपराध, मर्ग एवं चालान – सभी लंबित प्रकरणों, विशेषकर गंभीर अपराधों एवं लंबित मर्ग की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही, समय-सीमा के भीतर  चालान प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
2.बीट सिस्टम की कार्यप्रणाली – बीट सिस्टम की प्रभावशीलता, बीट पुलिस की नियमित उपस्थिति, जनता से संवाद एवं निगरानी व्यवस्था का मूल्यांकन किया गया। सुधार हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए। इस संबंध में प्रभावी बीट व्हॉट्सप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए।
3.कम्युनिटी पुलिसिंग – जनसहभागिता बढ़ाने एवं पुलिस के प्रति जनता के विश्वास को सुदृढ़ करने हेतु विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। स्थानीय प्रतिनिधियों व नागरिकों से संवाद कायम रखने के निर्देश दिए गए।
4.थानों की आंतरिक व्यवस्था – cctns सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक सुधार हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
5.प्रेरणा एवं सम्मान – उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों एवं सिपाहियों को उनकी कर्तव्यनिष्ठा हेतु सार्वजनिक रूप से सराहा गया तथा उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप इनाम प्रदान किया गया।
6.नवीन कानूनों की जानकारी – हाल ही में अधिसूचित नए विधिक प्रावधानों की जानकारी बैठक में दी गई, जिससे अधिकारीगण अद्यतन रहकर कार्य कर सकें।
7.तकनीकी उन्नयन एवं नवीन एप्स का परिचय – पुलिस कार्यप्रणाली में उपयोगी नवीन मोबाइल एप्लिकेशनों (जैसे e sakshya , e summons, NATGRID आदि) के बारे में जानकारी दी गई एवं उनके उपयोग हेतु प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था बनाए रखने, लंबित अपराधों के शीघ्र निराकरण एवं जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार में कोई कमी न हो।
 समीक्षा बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती अंजलि गुप्ता, थाना प्रभारी डभरा कमल किशोर महतो, थाना प्रभारी चंद्रपुर गगन बाजपेई, चौकी प्रभारी फगुरम स उ नि संतोष तिवारी, डबरा अनुभाग  के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रीडर प्रधान आरक्षक श्री शरद जगत, कांस्टेबल अश्विनी राठौड़, किशन बरेठ एवं साइबर प्रकोष्ठ से प्रधान आरक्षण प्रेम राठौड़ उपस्थित थे।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -