Tuesday, July 8, 2025

बुजुर्ग मां पर अत्याचार:पैसे न देने पर दोनों बेटों और बहू ने पीटा; बचाने आए पिता से भी मारपीट; बंधक बनाया

गुरुग्राम जिले के कस्बा सोहना में एक बुजुर्ग मां को उसके दोनों बेटों और बहू ने मिलकर बुरी तरह पीटा। बीच बचाव करने आए पिता को पीट-पीट कर घर से निकाल दिया और मां को एक कमरे में बंधक बना लिया।

बंधक बनाने की सूचना महिला के पति व बेटी ने सोहना थाने में दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बुजुर्ग महिला को घर से निकाल कर सोहना के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया, जहां पर उसे गुरुग्राम रैफर कर दिया गया है।

पहले भी कर चुके मारपीट
सोहना की नट कॉलोनी निवासी बुजुर्ग महिला रमेश ने आरोप लगाया कि उसके दोनों बेटे सतबीर और सतपाल के अलावा उन दोनों की पत्नियों ने पैसे ना देने पर उसे बुरी तरह पीटा है। उसे कमरे में बंद कर दिया। इससे पहले भी कई बार आरोपी उन्हें पीट चुके हैं। महिला ने आरोप लगाया कि वह बेटी से भी उसकी बात नहीं करने देते।

पीड़ित की बेटी सरिता।
पीड़ित की बेटी सरिता।

पैसे नहीं देने पर मारपीट
अस्पताल में भर्ती महिला रमेश ने बताया बीती रात दोनों बेटे व बहू ने उसे बुरी तरह पीटा व एक कमरे में बंद कर दिया। जब उसके पति ने उनसे कमरे से बाहर निकालने के लिए कहा तो उसे भी उन्होंने पीटना शुरू कर दिया।

इसके बाद बुजुर्ग महिला के पति ने पुलिस कंट्रोल पर फोन किया। पुलिस ने मौके पर जाकर महिला को घर से बाहर निकाला व सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस कार्रवाई में जुटी
बुजुर्ग महिला की बेटी सरिता ने बताया कि सोहना पुलिस को एक शिकायत दी है, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बुजुर्ग महिला का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले में सोहना थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है और कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -