बिलासपुर : सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली एक विधवा ने अपनी पति की मौत के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ससुराल वालों से दस्तावेज मांगे। इस पर ससुराल वाले भड़क गए और पहले विधवा को पीटा फिर उसे बच्चों समेत घर के बाहर निकाल दिया। डरे-सहमे बच्चों को लेकर महिला पुलिस के पास पहुंची और इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज कर लिया है।
सरकंडा के नगोई निवासी मिथलेश बघेल पति स्व. रामनारायण (32) रोजी-मजदूरी करती है। उसने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि, उसकी साल 2011 में शादी हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। कुछ समय पहले उनके पति के लंग्स में पानी भर जाने के चलते उन्हें रायपुर मेकाहारा ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृत्यु के पश्चात् मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उन्हें कुछ दस्तावेज चाहिए थे, जिसे वे अपनी ननद पूर्णिमा से मांगी।
इस बात पर ननद, सास लक्ष्मीन, ससुर रामस्नेही, जेठ रामभरोस बघेल, देवर ईश्वर ने मिलकर उनके साथ मारपीट की और इसके बाद उन्हें बच्चों समेत घर के बाहर निकाल दिया। जिसके बाद वे अपने रिश्तेदार के घर चली गईं। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर ससुरालवालों के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 3 (5), 351 (2) के तहत केस दर्ज कर लिया है।