Tuesday, September 17, 2024

कोलकाता के हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप, फिर हत्या

- Advertisement -

कोलकाता के एक सरकारी हॉस्पिटल में शुक्रवार को पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर की डेड बॉडी मिली। शुरुआती जांच में पता चला है कि रेप के बाद ट्रेनी डॉक्टर की हत्या की गई है।

4 पेज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के आंख, मुंह और प्राइवेट पार्ट्स से खून बह रहा था। साथ ही उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, रिंग फिंगर और होठों पर भी चोटें हैं।

कोलकाता पुलिस के अनुसार मामला सुसाइड का नहीं है। रेप के बाद हत्या हुई है। ट्रेनी डॉक्टर की गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई मिली है। ऐसा लगता है कि गला घोंटकर हत्या की गई है।

कोलकाता पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई है। पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।

घटना के बाद मेडिकल स्टूडेंट्स, भाजपा, कांग्रेस और वाम दलों ने कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। वहीं भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि मामले की CBI जांच होनी चाहिए।

पिता का आरोप- बेटी की रेप के बाद हत्या की
ट्रेनी डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट की PG स्टूडेंट थी। गुरुवार (8 अगस्त) की रात ड्यूटी कर रही थी। पिता का आरोप है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में उनकी बेटी के साथ रेप के बाद हत्या की गई है। अब सच्चाई को छिपाने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रेनी डॉक्टर का शव उसके साथियों ने इमरजेंसी भवन के सेमिनार हॉल से बरामद किया। हम डॉक्टर्स, नर्सों और अन्य लोगों से बात कर रहे हैं जो उस रात ड्यूटी पर थे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -