कोरबा : जिले के पाली विकासखंड के सरायपाली बुड़बुड़ खदान में लंबे समय से चल रही कोयला वर्चस्व की लड़ाई ने हिंसक रूप ले लिया। दो गुटों के बीच हुए इस गैंगवार में एमटीसी कंपनी ग्रुप के ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, सरायपाली परियोजना के गेट पर कोयला लोडिंग को लेकर एमटीसी कंपनी ग्रुप और दूसरे गुट के लोगों के बीच विवाद हुआ। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट, तलवारबाजी और फायरिंग होने लगी। इस दौरान रोहित जायसवाल को चाकू और गोली मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से दो को अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि तीन लोग कथित तौर पर लापता बताए जा रहे हैं। उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।