Sunday, February 2, 2025

गुजरात के ट्रक ड्राइवर की नदी में डूबकर मौत,कोरबा में बारूद डिलीवरी के लिए आया था, घंटों तलाशी के बाद भी नहीं मिला सुराग

- Advertisement -

कोरबा : कुसमुंडा थाना क्षेत्र में स्थित अहिरन नदी में शनिवार दोपहर गुजरात से आए 24 वर्षीय ट्रक ड्राइवर जितेंद्र कुमार पाल की नदी में डूबने से मौत हो गई। जितेंद्र अपने दो साथियों के साथ दोपहर लगभग 3:30 बजे नदी में नहाने गया था।

जानकारी के अनुसार, जितेंद्र गुजरात से दो अन्य ट्रक चालकों के साथ आईपीबी बारूद फैक्ट्री में कच्चा माल डिलीवर करने आया था। पिछले तीन दिनों से एंट्री पास न मिलने के कारण वे अपने ट्रक में ही रह रहा था। जितेंद्र को तैरना नहीं आता था, इसलिए वह मग से पानी लेकर नहा रहा था। उसके साथी भी नहाकर किनारे आ गए थे, लेकिन जितेंद्र अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

घंटों तलाशी के बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

घटना के बाद आसपास मौजूद मछुआरों और रेत ले जा रहे ट्रैक्टर चालकों ने मिलकर जितेंद्र की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद कुसमुंडा थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंपनी प्रबंधन और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। गोताखोरों की टीम को बुलाया गया है, लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं हो सका है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर तलाश अभियान में जुटी हुई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -