Thursday, January 29, 2026

नक्सल लीडर प्रभाकर के दो सहयोगी गिरफ्तार, आश्रय देने के साथ कई घटनाओं में साथ रहने का है आरोप

कांकेर : नक्सल लीडर प्रभाकर के दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों नक्सली – रमेश कुमार और चिन्तु ताम्रकार अनेक घटनाओं में प्रभाकर के साथ रह चुके हैं.

इन पर प्रभाकर को इलाज के लिए शहर ले जाने एवं उसकी पत्नी रावघाट एरिया कमेटी कमांडर राजे कांगे को आश्रय देने का आरोप है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -