राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके के सिटी सेंटर मॉल के सामने से दो बाइक चोरी की वारदातें सामने आई है। जिसमें पहले मामले में एक युवक अपनी पत्नी के साथ फिल्म देखता रहा। इसी दौरान चोरों ने माल के बाहर खड़ी उसकी बाइक पार कर दी। तो वही दूसरे मामले में युवक माल के अंदर शॉपिंग कर रहा था और बाहर से चोरों ने उसकी बाइक चुरा ली। ये दोनों मामला देवेंद्र नगर थाना इलाकें का है।
पहले मामले में मुकेश लकड़ा ने देवेंद्र नगर थाने में गुरुवार को FIR दर्ज कराई कि वो अपनी पत्नी के साथ माल के अंदर शाम 8 बजे के करीब फिल्म देखने गया था। इस दौरान उसने गाड़ी को माल की पार्किंग में खड़ा न करके माल के सामने खड़ा कर दिया था। जब वह 11 बजे वापस लौटा। तो उसने देखा कि उसकी बाइक मौके पर मौजूद नहीं थी। किसी ने उसकी बाइक चोरी कर ली।
तो वही दूसरे मामले में मनोज कुमार सिन्द्रामे ने थाने में एफआईआर दर्ज कराया कि वो 18 नवंबर को माल के अंदर शॉपिंग करने गया था। इस दौरान गाड़ी को उसने सड़क पर खड़े कर दिया था। 1 घन्टे बाद जब वह वापस लौट कर आया। तो उसकी गाड़ी किसी ने चोरी कर ली थी।
फिलहाल इन दोनों मामलों में देवेंद्र नगर पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया। इस मामलें में आगे की जांच जारी है।