कोरबा बाल गोपाल समिति के अध्यक्ष अक्षत शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया वार्ड क्रमांक 53 गेरवा घाट नदी किनारे जमीन कब्जा करने की नीयत से अवैध रूप से रखड़ाम किया जा रहा है जिसमें रात्रि के समय दो गौ माता दलदल में बुरी तरीके से फसी हुई थी जिसकी सूचना मिलने पर तुरंत वहां सेवा मित्र की टीम को रवाना करें जब सेवा मित्र वहां पहुंचे और गौ माता निकालने की कोशिश के दौरान वहां पर सेवा मित्र भी फस गएl इतना ज्यादा राखड़ का दलदल था की मदद के लिए पहुंचे लोग भी दलदल में फस जा रहे थेl फिर काफी मशक्कत के बाद जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से सेवा मित्र कृष्णा, राहुल, प्रकाश, प्रदीप, संदीप और वहां के स्थानिक लोग साथ मिलकर अक्षत शर्मा खुद दलदल में उतरकर गौ माता को सुरक्षित बाहर निकल गयाl आखिर कब अवैध रूप से राखड़ यहां वहां फेंकने वालों पर शासन प्रशासन कार्रवाई करेगी अब यह देखने वाली बात हैl
- Advertisement -