रायपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम को बदनाम करने के लिए एक चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है। महाराष्ट्र के एक हिंदू संगठन के नाम से बनाए गए फर्जी लेटरपैड पर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), राष्ट्रपति और अन्य उच्च संस्थानों को करीब 80 से 90 झूठी शिकायतें भेजी गईं। इन शिकायतों में मंत्री पर भ्रष्टाचार के मनगढ़ंत आरोप लगाए गए थे।
यह मामला रायपुर के राखी थाना क्षेत्र का है, जहाँ भाजपा नेता राहुल हरितवाल ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में पता चला है कि ये सभी पत्र कोरबा के हसदेव उप डाकघर से रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजे गए थे। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी सबूतों के आधार पर पुलिस ने दो युवकों, मोहन मिरी और कमल वर्मा, को हिरासत में लिया है, जिनकी पहचान डाकघर में पत्र पोस्ट करते हुए हुई थी।
फर्जीवाड़े की इस साजिश में महाराष्ट्र की हिंदू जनजागृति समिति के समन्वयक सुनील घनवट का नाम और उनके जाली हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया गया था। जब भाजपा नेताओं को इस षड्यंत्र का शक हुआ, तो राहुल हरितवाल ने सीधे सुनील घनवट से संपर्क किया। सुनील घनवट ने इस तरह की कोई भी शिकायत भेजने से इनकार किया और पुणे पुलिस में इस फर्जीवाड़े की लिखित शिकायत दर्ज करवाई।