Friday, January 2, 2026

सजग कोरबा अभियान के तहत अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाने एवं बिक्री करने वालों पर कोरबा पुलिस की सख्त कार्यवाही लगातार जारी है

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी, अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री यूबीएस चैहान, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भुषण एक्का के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही हेतु थाना चौकी को निर्देशित किया गया था।

वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के परिपालन में चौकी प्रभारी मानिकपुर नवीन पटेल के नेतृत्व में मानिकपुर पुलिस टीम के द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही कि जा रही है। इसी क्रम में अवैध कच्ची महुआ शराब बना कर बिक्री करने वाले पर कार्यवाही करने में मानिकपुर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। मुखबीर से सूचना के आधार पर ग्राम कदमहाखार निवासी जोहन खेस अपने घर में पास कच्ची महुआ शराब बना रहे हैं की सूचना पर उक्त स्थान पर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किये जहां एक व्यक्ति से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त कर चौकी मानिकपुर में अपराध क्रमांक 527/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -