पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने आगामी त्योहारों के मद्देनज़र क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने निर्देश दिए हैं इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चाँपा श्री यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में थाना चाँपा से एक पुलिस टीम थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग हेतु रवाना किया गया था दौरान पेट्रोलिंग पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर अलग-अलग स्थानों जिसमें बेलदारपारा तथा तालाब पारा तिलक नगर से 02 अलग अलग व्यक्तियों को धारदार हथियार के साथ पकड़ा गया दोनों आरोपियों से धारदार हथियार ज़ब्त किया गया तथा दोनों आरोपियों के विरुद्ध 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई किया जाकर विधिवत गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
⏩ उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक अरुण सिंह,ज्ञान प्रकाश खाखा , आरक्षक शंकर राजपूत, मुद्रिका दुबे, संजय साहू, विरेश सिंह का विशेष योगदान रहा