Saturday, October 25, 2025

श्रद्धा महिला मण्डल के मार्गदर्शन में आकृति महिला समिति ने छात्रों को लिया गोद, पढ़ाई का उठाया खर्च

कोरबा। एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर की श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्षा माननीया श्रीमती शशि दुहन भाभीजी के कुशल मार्गदर्शन में आकृति महिला समिति, सेण्ट्रल वर्कशॉप – सेण्ट्रल स्टोर्स, कोरबा द्वारा सराहनीय सामाजिक पहल करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायी कदम उठाया गया है।

जुलाई 2025 में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय, एन.सी.डी.सी., कोरबा में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत दो प्रतिभाशाली विद्यार्थियों – कु. ईशा मंझवार एवं हरि साहू को समिति द्वारा गोद लिया गया। समिति ने इन दोनों छात्रों की कक्षा 11वीं और 12वीं की पूरी पढ़ाई के दौरान शिक्षा शुल्क एवं अध्ययन सामग्री (कापी-पुस्तक आदि) का समस्त व्यय वहन करने का निर्णय लिया है।

इस अवसर पर आकृति महिला समिति, सेण्ट्रल वर्कशॉप-सेण्ट्रल स्टोर्स, कोरबा की अध्यक्षा श्रीमती धनलक्ष्मी सूर्यवंशी सहित समिति की सदस्याएँ – श्रीमती सीमा राव, श्रीमती संगीता यादव, श्रीमती प्रभाति पटुआ, श्रीमती रश्मि टंडन, श्रीमती तृप्ति नागराले एवं श्रीमती अर्चना दुबे उपस्थित रहीं।

समिति द्वारा उठाया गया यह कदम समाज के लिए एक मिसाल है, जो न सिर्फ जरूरतमंद छात्रों को संबल प्रदान करता है, बल्कि शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को भी दर्शाता है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -