Friday, March 14, 2025

हमर पुलिस हमर संग जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला पुलिस जांजगीर चाम्पा द्वारा थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम कोटमीसोनार में सामुदायिक पुलिसिंग का अयोजन किया गया।

⏩ श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर- चाम्पा के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लोगो को जागरूक करने के लिए हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 15.07.2024 को अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल कुशल मार्ग दर्शन में हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम का आयोजन थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम कोटमीसोनार में जाकर आयोजित किया किया। उपस्थित लोगो को सायबर सायबर क्राइम एवं ऑनलाईन ठगी से बचाव एवं सोशल मिडिया के सुरक्षित उपयोग तथा घरेलु हिंसा, हमर बेटी हमर मान, बाल विवाह एवं नशापान के दुष्प्रभाव के बारे में तथा शराब पीकर वाहन नही चलाने, हेलमेट पहन कर मोटर सायकल चलाने, तीन सवारी बैठकर मोटर सायकल नही चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील किया गया।

⏩ कार्यक्रम के दौरान जन जागरूकता के विभिन्न विडियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित लोगो को दिखाकर लोगो को जागरूक किया गया। जिले के थाना क्षेत्र के सभी गांव में बीट सिस्टम बनाया गया है और गांव में दीवाल में पेंट से बिट अधिकारी एवम कर्मचारी तथा थाना प्रभारी का नाम मोबाइल नंबर लिखा हुआ है। यदि गांव में किसी व्यक्ति के द्वारा जुआ, सट्टा खिलाता है तो तथा अवैध शराब बिक्री करता हो या अन्य कोई असामाजिक बिक्तियो के द्वारा गलत काम करता है तो जिसकी सूचना पुलिस को देने हेतु अपील की गई।

⏩ उपरोक्त कार्यक्रम का सफल संचालन में रक्षित निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार जोशी. निरी. मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, निरी. सत्यकाल रामटेके महिला सेल प्रभारी एवं उपनिरी लालन पटेल यातायात शाखा जांजगीर का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -