Friday, October 24, 2025

CG News: रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, केंद्र सरकार के बजट प्रावधानों पर करेंगे विस्तार से चर्चा

रायपुर : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे हुए हैं। इस दौरान वे पहले पत्रकार वार्ता लेंगे। दोपहर ढाई बजे वीआईपी चौक स्थित निजी होटल में आहूत बुद्धिजीवी सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जोशी केंद्र सरकार के बजट-2025-2026 के प्रावधानों पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे।

भाजपा प्रदेश इकाई कि ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के संबंध में बजट कार्यक्रमों का संचालन कर रही समिति के नंदन जैन, नरेशचंद्र गुप्ता और अमित चिमनानी ने बताया कि इस सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव करेंगे और मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव होंगे। चिमनानी ने बताया कि बजट के प्रावधानों को लेकर के देशभर में केंद्रीय मंत्रियों का दौरा हो रहा है।

उन्होंने बताया कि इसके तहत केंद्रीय मंत्री जोशी छत्तीसगढ़ आए हैं। आगामी दिनों में बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा क्षेत्रों में भी केंद्रीय मंत्रियों का प्रवास होगा। बजट प्रावधानों को लेकर जिला स्तर पर भी प्रेस वार्ता और बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। बुद्धिजीवी सम्मेलन में प्रोफेशनल्स में सीए, डॉक्टर्स, आईटी एक्सपर्ट्स, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -